खेलबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बीबीसी की प्रार्थवी ग्रेवाल ने स्वर्ण व नीशा ने जीता रजत पदक

पदक विजेता खिलाडिय़ों का बीबीसी पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत

भिवानी, 07 नवंबर : 26 अक्तूबर से 3 नवंबर तक अमेरिका के क्लोराडो में आयोजित हुई अंडर-19 आयु वर्ग की युवा विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भिवानी बॉक्सिंग क्लब की प्रार्थवी ग्रेवाल ने स्वर्ण व नीशा ने रजत पदक जीतकर मिनी क्यूबा भिवानी का नाम एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। पदक विजेता खिलाडिय़ों का वीरवार को भिवानी बॉक्सिंग क्लब में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भिवानी बॉक्सिंग क्लब के प्रधान व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि प्रार्थवी ग्रेवाल व नीशा दोनों ने ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि बेटों के साथ-साथ भिवानी की बेटियों ने भी खेलों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की है, जो कि सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने अन्य बेटियों से भी आह्वान किया कि वे खेलों को जीवन में जरूर अपनाएं। दोनों खिलाडिय़ों ने अपनी जीत का श्रेय कोच जगदीश सिंह व अपने परिजनों को दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच जगदीश सिंह, नीतू घणघस, प्रार्थवी की माता मीनाक्षी, कोच विजय कुमार, कोच कुलदीप कुमार, कोच दीपक मोर, जगदीश सिंह, जयभगवान, जगराम डीपी,  मुकेश शर्मा ढाणी माहु, सोनीका, साक्षी, नतु व अन्य खिलाड़ी मोजूद रहे।

Related Articles

Back to top button