राज्य

वैश्य मॉडल स्कूल ने बाल महोत्सव का आयोजन कर किया विद्यार्थियों में कौशल व क्षमताओं का संवर्धन- श्री शिवरतन गुप्ता

(Bhiwani) उपरोक्त शब्द वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री शिवरतन जी गुप्ता ने वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बाल महोत्सव  का उद्घाटन करते हुए कहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां  बच्चों  को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती हैं व उन्हें आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक कौशल सिखाती हैं, जिससे उनका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है।  साथ ही उन्होंने कामना की कि विद्यालय केविद्यार्थी देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी नाम कमाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ  वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट भिवानी की प्रबंधकारिणी  समिति के अध्यक्ष  शिवरतन गुप्ता,  उपाध्यक्ष घनश्याम दास सर्राफ, महासचिव  पवन कुमार बुवानी वाला, कोषाध्यक्ष  विजय किशन अग्रवाल ,ट्रस्टी सुंदर लाल  अग्रवाल , श्रीमती मधु बुवानी वाला,  श्रीमती विदेश अग्रवाल, श्रीमती मंजू बाला सर्राफ, श्री मती प्रोमिला सिहाग, महेश गर्ग,करतार सिंह जाखड़, दीपिका एवं प्राचार्या श्रीमती कमला गुरेजा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्राचार्या  द्वारा  प्रबंधकरिणी समिति के सदस्यों , अभिभावकगण  एवं विद्यार्थियों का शब्दों के माध्यम से गर्म जोशी से स्वागत किया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत  गणेश वंदना से हुई। बाल महोत्सव के मेले को अलग-अलग भागों में बांटा गया ।एंटरटेनमेंट जोन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंजाबी, हरियाणवी ,राजस्थानी, गुजराती, बॉलीवुड आदि नृत्यों द्वारा मनभावन प्रस्तुति देकर बाल महोत्सव में चार चांद लगा दिए।गीत गायन, भजन,कविता, फैंसी ड्रैस, नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति ने सभी को भाव- विभोर कर दिया।नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों पर सभा में उपस्थित हर व्यक्ति ने ताली बजाकर  उनका उत्साहवर्धन किया।
गेम्स  जॉन में विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग प्रकार की खेल संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बैलेंसिंग बैलून, ग्लास पिरामिड ,ड्रॉप कॉइन इन ए कप चेंलेंज, बजर गेम , पिंग पोंग बॉल इन कप, ब्लाइंड फाइंड, पिकअप कॉइन विद इयरबड्स, टिक टैक टो, क्राफ्ट बाजार ,हिना हैंड, किस्मत आजमाओ ,टैटू आदि इन गतिविधियों में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने न केवल बढ़ चढ़कर भाग लिया बल्कि इसका भरपूर आनंद भी उठाया।

फूड प्लाजा जोन में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे वैजो ब्रेड, पानी पुरी, भेल जंक्शन ,चना मोठ, दही बड़ा,स्टफ्ड गोलगप्पे, स्वीट कॉर्न चटपटी चाट व ठंडाई का खूब जमकर मजा लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में विशाल रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
श्री घनश्याम दास सर्राफ ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपने हुनर और कौशल से नित नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया और अध्यापक वृंद की बाल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की।महासचिव श्री पवन कुमार बुवानी वाला ने कहा बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेल और मनोरंजन बेहतरीन टॉनिक है इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। श्री विजय किशन अग्रवाल जी ने कहा बाल महोत्सव जैसे आयोजन विद्यार्थियों को रचनात्मक और सुसंस्कारित बनाने में सहायक है  ।
किड्स जोन में जहां छोटे विद्यार्थियो के लिए पुराने टायरों से बनाई गई एडवेंचर टायर वॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रही  तो वहीं पुराने टायरों से बनाई गई अलग-अलग खेल एवम् कार्टून आकृतियां विद्यार्थियों को अपनी ओर लुभा रही थी।  मुक्केबाजी को प्रोत्साहित करने हेतु पंचिंग बैग ,रस्सी की सहायता से बनाया गया  क्लाइंबिंग जाल, आर्ट एंड क्राफ्ट की सुंदर-सुंदर कलाकृतियों की प्रदर्शनी। ग्रामीण परिवेश को प्रदर्शित करते सुंदर-सुंदर कट आउट ने दर्शकों का मन मोह लिया ।आर्ट एंड क्राफ्ट्स के सुंदर-सुंदर सेल्फी स्टैंड्स बाल महोत्सव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेल्फी लेने के लिए विवश कर रहे थे।
वैश्य मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला गुरेजा जी ने मेले के सफल आयोजन के लिए अभिभावकवृंद,विद्यार्थियों और अध्यापक गण को बधाई दी और उनकी भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में सहायक होते हैं । विद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों ने मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी विविध कलाओं का प्रदर्शन किया एवं अभिभावकों ने भी आयोजन को भरपूर सराहा। जिस उत्साह के साथ मेले की शुरुआत हुई, थी उसी उत्साह के साथ मेले का समापन हुआ। दीपक जैन व दीपिका के मार्गदर्शन में, महक, जन्नत ,स्नेहा, मुस्कान ने बखूबी मंच संचालन किया।

Related Articles

Back to top button