वैलनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित राजस्थान केसरी आईकॉनिक अवार्ड में फिल्मी सितारों ने वागड़वासियों को किया सम्मानित*

*वैलनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित राजस्थान केसरी आईकॉनिक अवार्ड में फिल्मी सितारों ने वागड़वासियों को किया सम्मानित*
कुशलगढ़
बांसवाड़ा 24 फरवरी 2025 को *वैलनेस *फाउंडेशन द्वारा राजस्थान केसरी आईकॉनिक अवार्ड और म्यूजिकल नाइट का आयोजन रंगमंच भवन कुशल बाग मैदान के सामने किया गया*
*जहां राजस्थान केसरी आईकॉनिकअवार्ड*
से *डॉक्टर विनोद* *यादव पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा* *पत्रकार ललित गोलेछा*
*समाजसेवी विकेश मेहता सरपंच पंकज* *पाटीदार*शंकर लाल यादव अभिनेता अमित सचान कानपुर शाहित प्रमुख*
*लोगोको देश के लोकप्रिय अभिनेता अली खान वह* *फिल्म अभिनेता शाहाबाद खान नै प्रशंसनिक पत्र और स्मृति चिन्ह दे कर* सम्मानित किया*
*जिसमें फिल्म जगत की कई नाम चिन हस्तियां शामिल हुई वैलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट एक सामाजिक संगठन है* जो समय-समय पर बार-बार बांसवाड़ा वासीयो के लिए सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए एक अलग ही पहचान रखती है इसी क्रम में *वैलनेस फाउंडेशन* के बैनर तले *प्रथम राजस्थान केसरी आईकॉनिक अवार्ड* तथा म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन शाम 4:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक किया गया जिसमें *बांसवाड़ा में वागड़* क्षेत्र के ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज के लिए समय-समय पर अपना योगदान दिया है कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना राष्ट्रीय गान के साथ दीप जलाकर किया गया जिसमें शासन में प्रशासन वह सैकड़ोलोगों उपस्थित रहे *इस कार्यक्रम में समाज सेवी लेखक एवं लेखिका समाज सेविका* पर्यावरण मित्र डॉक्टर शिक्षक ब्यूटीशियन डांसर म्यूजिशियन गीतकार में संगीतकार फिल्मी कलाकार में बागड़ के लोकल कॉमेडियन को भी उनके द्वारा उच्च कोटि के कार्यों के लिए उनको सम्मानित किया गया कार्यक्रम में वागड़ बासियो को समाज के साथ बदलाव तथा अन्य प्रतिभाओं को उनकी प्रतिभा के अनुकूल ऐसे लोगों को जिनका टैलेंट सही मार्ग दिशा ना मिलने के कारण बांसवाड़ा अथवा उसके आसपास के जनपद या वागड़ में ही खत्म होकर रह जाता है उन *लोगों को उनके अंदर छुपी हुई उनकी प्रतिभा को जागरूक करने के लिए किया गया* कार्यक्रम में *फिल्म जगत के गीतकार श्री नदीम किशोर जी वह सुनीता जी ने ने हिंदी गानों की प्रस्तुति देखकर शाम बांध दिया कानपुर से* *बांसवाड़ा आए डांसर मॉडल में अभिनेता श्री अमृत सचान न्यू फिल्मी गानों* पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी **वही बांसवाड़ा निवासी कुमारी दिसी जैन ने हिंदी गानों की प्रस्तुति अपनी शानदार आवाज में देखकर महफिल में चार चांद लगाए*
कार्यक्रम में गीत संगीत लोकगीत राष्ट्रीय गीत के साथ-साथ लोकल *कलाकार श्री रितिक राठौर मेहुल चोबीसी अरविंद आहारी ने बागड़ी* *कॉमेडी कर लोगों का खूब मनोरंजन किया कार्यक्रम में आए* *मुख्य अतिथि अभिनेता शाहाबाद खान फिल्म अभिनेता*
*अभिनेता अली खान जी फिल्म अभिनेता*
*फिल्म प्रोड्यूसर बाबू खान जी निर्माता निर्देशक यादव जी*
*मॉडल एक्टर अमृत सचान कानपुर*
*टीवी से जो सीरियलों के प्रसिद्ध एक्टर श्री राजा खान जी फिल्म निर्माता निर्देशक फिरोज मार्शल*
*फिल्म अभिनेत्री पूनम राय*
- *गीतकार नदीम किशोर में सुनीता जी समाजसेवी तथा निर्देशक श्री सक्षम चौहान जी संस्था के अध्यक्ष श्री गोविंद कुमार यादव जी संस्था के कोषाध्यक्ष श्री मगन वर्मा जी मशहूर एंकर श्री सतीश पांडे जी* ने अपने मनमोहक संचालन से कार्यक्रम को बांधे रखा *वागड़ में पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन* *किया गया* जो अपने आप पर चर्चा का विषय है आज से पहले इस तरीके के किसी कार्यक्रम को वागड़ में कोई भी करने की कोशिश नहीं कर सका जो *सामाजिक संगठन वैलनेस फाउंडेशन ने किया* *फाउंडेशन के महासचिव डॉक्टर विनोद कुमार यादव* का कहना है कि *है हम भविष्य में वागड़ में बांसवाड़ा के लिए इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे* साथ ही आपको हम बताते चलें कि आगामी मार्च माह में बॉलीवुड की एक बहुत मशहूर फिल्मकार एक फिल्म द लाइफ ऑफ शतरंज बनाने जा रहे हैं जिसमें वागड़ के कलाकारों को उभरती प्रतिभाओं को भी मौका दिया जाएगा इस फिल्म के संबंध में फिल्म के डायरेक्टर निर्देशक निर्माता अभिनेता श्री विनोद जी फिरोज जी ने अवगत कराया एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें फिल्म जगत के *कई दिग्गज अभिनेता अभिनेत्री भूमिका में नजर आएंगे इस फिल्म की 30% शूटिंग राजस्थान के बांसवाड़ा जनपद में पूरी की जाएगी* *यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जल्द ही बांसवाड़ा में इस फिल्म को लेकर नहीं कलाकारों की खोज में एक नई कम रखते हुए फिल्म का ऑडिशन भी किया जा
एगा*