चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन (सीएसएनए), ईस्टर्न चैप्टर की मासिक बैठक और मिलन समारोह सेक्टर 27 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य रतन व शामलाल लाल सिंघला द्वारा श्लोकों के पाठ से हुई।
फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की बीएलएस टीम ने सभी सदस्यों को बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें सभी सदस्यों ने तंबोला और गीतों का आनंद लिया। दिसंबर माह में जन्म लेने वाले सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया गया। चैप्टर हेड श्रीमती लवलीन कौर ने सदस्यों और प्रायोजकों का धन्यवाद किया।