ब्रेकिंग न्यूज़

वार्षिक युवा महोत्सव में हेमंत सैनी टीम ने मारी बाजी

ग्रुप डांस में प्रथम व रागनी में द्वितीय स्थान पर रही टीम

भिवानी, 20 नवंबर।  उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में स्थानीय राजकीय महिला कॉलेज में वार्षिक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।  जिसमें विद्यार्थियों को  रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच मिला। कार्यक्रम में प्राचार्य बलबीर सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का स्वागत करते हुए कॉलेज के बहुआयामी विकास और छात्रों के सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। भवानी प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। आईटीआई के प्राचार्य व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि ये दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के पहले दिन समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, समूह लोकनृत्य व एकल लोकनृत्य आदि कार्यक्रम राजकीय महिला महाविद्यालय में तथा पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राइटिंग, साइंस मेले आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय आईटीआई भिवानी में करवाया गया। महोत्सव में जिला भिवानी के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, निजी संस्थाएं  ने भाग लिया, प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले ये प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला भिवानी का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिताओं में हेमंत सैनी कल्चरल थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों ने जिला वार्षिक महोत्सव में मारी बाजी और ग्रुप डांस में भिवानी जिले में प्रथम स्थान हासिल किया वह रागिनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के समापन समारोह में बवानी खेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि के भाई राजेश कुमार ने किया।  उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के कलाकार संजय ,हिमांशु,मनोज ,सुरभि, प्रियंका, अनु ,भावना ,ज्योति, कशिश, कविता, संजना ,प्रिंस उमाकांत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button