राज्य

व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम के राजनीतिक सलाहकार से मिला प्रतिनिधिमंडल

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही करने के लिए संकल्पित है भाजपा : तौला

भिवानी, 30 नवंबर : व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती से मिला तथा उन्हें व्यापारियों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की गुहार लगाई, ताकि व्यापारियों को व्यापार मे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला व बालकिशन अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने भारत भूषण भारती को प्रदेश में लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने पर अंगवस्त्र पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया व बधाई दी। इसके उपरांत दीपक अग्रवाल तौला ने व्यापारियों के हित में किए गए कार्यो की जानकारी भी उनको दी।
सीएम के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने लोकल स्तर पर व्यापारी हित में किए गए कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि जिस तरह से सभी व्यापारियों ने चुनाव के दौरान भाजपा पर फिर से विश्वास जताया है, उसके लिए आप सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते है तथा विश्वास दिलाते है कि उनके व्यापार के समक्ष किसी भी प्रकार की अड़चनें नहीं आने देंगे।
भिवानी पहुंचने पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि भाजपा प्रत्येक व्यापारी की विभिन्न समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही करने के लिए संकल्पित है, जिसके लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड,व्यापार प्रकोष्ठ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ आदि का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को व्यापार से संबंधित कोई भी समस्या है तो लिखित तौर उन्हे अवगत करवा सकते है, ताकि संबंधित विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उन समस्याओं का समाधान करवाया जा सकें।
तौला ने बताया कि व्यापारियों की बड़े स्तर की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार से मुलाकात कर उन्हे अवगत करवाया है, ताकि उन समस्याओं का समाधान भी शीघ्र करवाकर व्यापारियों की समस्याएं कम की जा सकें तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।
तौला ने कहा कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती से हुई बातचीत अनुसार व्यापारी बंधुओ द्वारा चुनाव के दौरान सहयोग देने व भाजपा पार्टी में पूर्ण विश्वास रखने के लिए व्यापारियों के धन्यवाद हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अगले महीने एक धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा व जल्द ही सीएम से समय लेकर सभी व्यापारियों को रूबरू करवाया जाएगा।
इस अवसर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड पूर्व चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल,व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल, सह संयोजक सुधीर खटाना, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक सौरभ चौधरी, प्रवीण सिंगला, व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य विजय लक्ष्मीचंद गुप्ता, व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक मामनचन्द अग्रवाल, राकेश गर्ग के साथ गणमान्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button