*महाकुंभ मेले में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ विषेष यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।*
*1233 स्पेशलट्रेनों का संचालन*
*उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 13 स्पेशल ट्रेनों का संचालन*
वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन ने पदाधिकारियों की नियुक्तियों का किया विस्तार
गौड़ ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को जयपुर में
जयपुर । वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया ने राजस्थान , जयपुर सहित अन्य प्रदेश एवं जिलों में नियुक्तियां की गई। महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तीकरण में अग्रणी संस्था वूमेन पावर सोसायटी ने महिला, जनजागृती सशक्तिकरण ,सुरक्षा ,संरक्षण, अधिनियम,को बढ़ावा देते हुए नियुक्तियों में विस्तार किया ।
जिसमें सर्व प्रथम गंगानगर से डॉ. नजमा खातून जोईया को प्रदेश अध्यक्ष (ग्रामीण विकास) , उदयपुर से रेखा शर्मा को, (कन्या शिक्षा सहायता) , प्रीति रानी जयपुर को प्रदेश संयोजिका (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान) बालकिशन शर्मा जोधपुर से प्रदेश अध्यक्ष (शेल्टर होम निर्माण) उत्तर प्रदेश के महाराज गंज से एडवोकेट भौरिक यादव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ये सभी नियुक्तियां राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या, सचिव उमा सोनी, सलाहकार एड. सुदेश शर्मा के निर्देशानुसार व राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार की अनुशंसा से इन नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए ।
वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।