वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया ” का फ्री वस्त्र वितरण कैम्प सफ़ल

वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया ” का फ्री वस्त्र वितरण कैम्प सफ़ल ”
जयपुर/ उदयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान ” वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया ” की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सचिव उमा सोनी, संयोजक सन्तोष कुमार के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय सामाजिक सलाहकार एड.सुदेश शर्मा एवं उदयपुर संभाग प्रभारी श्री मती मंजूलता शर्मा (व्यास)की अनुशंसा से एवं *श्री मती रेखा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (कन्या शिक्षा सहायता) के नेत्तृत्व में,” श्री मती विमला राजपूत (सक्रिय सदस्य), श्री मती दीपमाला सुथार (सक्रिय सदस्य) एवं , उम्मेद सिंह राजपूत, नाना लाल अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से 17 मार्च को ग्राम परेरी, पंचायत कंथारिया, झाड़ोल, (आदिवासी बहुल क्षेत्र) उदयपुर में अपराह्न १२ से २ बजे के बीच मुख्य अतिथि घनश्याम सोनी भामाशाह सरस्वती ज्वेलर्स उदयपुर एवं गोपाल सोलंकी अध्यक्ष बुझरा गांव (लायंस क्लब आस्था, संस्था अजमेर) द्वारा (१२० ) कन्याओं/बच्चों को कपड़े, टी शर्ट, कुर्ता, हॉफ पेंट, टाई खिलोने , खान पान सामग्री वितरित किए गया। जोकि घनश्याम सोनी , उदयपुर के सहयोग से संपूर्ण हो कर सुनिश्चित हुआ । मानव जीवन की उत्कृष्टता धारण किए मुख्य अतिथि ने डब्ल्यूपीएसएफ का आग्रह स्वीकार किया। लायंस क्लब आस्था एवं भामाशाह, अतुल पाटनी जो इनके सामाजिक सरोकार को समर्पित सम्मान, प्रतिष्ठा को शख्शियत के रूप में प्रतिष्ठित करता है। इस मौके पर डब्ल्यूपीएसएफ परिवार द्वारा आयोजित कार्य क्रम में शामिल मुख्य अतिथि को डब्ल्यूपीएसएफ का प्रतिष्ठा सम्मान पत्र देते हुए, सम्मानित किया, एवं सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष श्री मती रेखा शर्मा, अतिथियों द्वारा स्वाभिमान पत्र भेंट कर, साथ ही २० वर्ष तक के हर उम्र के बच्चों को कपड़े वितरित कर (जिस घर जन्मी कन्या, उस घर मां का स्वाभिमान धन्या ) का सामाजिक सरोकार के हितों में जागृति की अलख जगाई, एवं सर्टिफिकेट सप्रेम भेंट किए है। एवं आए हुए समाज सेवी को ” समाज का गौरव ” के रूप में प्रतिष्ठित कर कार्य कर्ताओं सहित सम्मान दिया गया, सामाजिक जन जागृति हेतु, आगामी दिनों में उदयपुर में(कन्या शिक्षा सहायता योजना)/भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।