rajasthanReligious and Cultureब्रेकिंग न्यूज़

वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया का फ्री भोजन कैम्प का शुभारंभ उदयपुर के 125 जरूरत मंद परिवार हुए लाभान्वित

वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया का फ्री भोजन कैम्प का शुभारंभ

 

 

उदयपुर के 125 जरूरत मंद परिवार हुए लाभान्वित

 

उदयपुर । महाराणा भूपाल हॉस्पिटल, उदयपुर में (सियाराम रसोई ) फ्री भोजन कैम्प लगाया गया , जो कि ” वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सलाहकार एड.सुदेश शर्मा सचिव उमा सोनी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष श्री मती रेखा शर्मा (कन्या शिक्षा सहायता) उदयपुर के नेत्तृत्व में आयोजित किया गया , जिसका प्रथम चरण बहुत ही हर्षोल्लास पूर्ण संपन्न हुआ । इस निशुल्क भोजन कैम्प में 125 जरूरत मंद ग़रीब परिवार लाभान्वित रहे। इस अवसर पर सभी ने आयोजन की मानवता के हितों में नारी शक्तियों द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

 

आयोजको ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आत्मा में कहीं पुण्य की आवाज उठे …..आपको दान सहयोग करने हेतु भाव जागे तो आप अधिक से अधिक अपनी इच्छानुसार सहयोग कर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनकर रसीद प्राप्त कर, सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करें । ध्यान रखें जीवन अनमोल है । जब हम इस धरा पर आए थे, तो खाली हाथ आए थे, ओर जाएंगे तब भी खाली हाथ ही जाना है । तो फिर क्या सोचना अच्छे मानवता वादी समाज हितेषी कार्य से शीघ्र जुड़ें। डब्ल्यूपीएसएफ परिवार आपके लिए सदैव आभारी रहेंगे। ऐसे पुण्य आयोजनों से आपको जोड़ते हुए राष्ट्रीय सम्मान देते रहेंगे । आपका छोटा सा सहयोग किसी की ख़ुशी का जरिया बन सकता है। इस पुनीत कार्य में जुड़ने पर आपको बधाई स्वरूप सम्मान पत्र भी भेंट किया जाएगा । ओर वर्ष में एक बार राष्ट्रीय कार्यक्रम में आमंत्रित कर अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार एवं प्रदेश डॉ . माधुरी शर्मा, एवं सभी पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की ,कार्य क्रम में उपस्थित दीप माला सुथार, भारती शर्मा, मनीष शर्मा, स्नेहलता , विमला राजपूत, हरिसिंह आदि सभी सक्रिय सदस्य ने अपने हाथों भोजन बना कर प्रथम चरण सम्पन्न किया।

Related Articles

Back to top button