बिज़नेसराजनीति

विपक्ष में रह कर पर हरियाणा के प्रत्येक वर्ग के हितों की सुरक्षा व उत्थान के लिए करेंगे संघर्ष : प्रदीप नरवाल

दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य प्रदीप नरवाल पहुंचे भिवानी, पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

हरज्ञान चौधरी
मुख्य संपादक 94 66887896 .
भिवानी, 13 दिसंबर : बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य प्रदीप नरवाल शुक्रवार को भिवानी पहुंचे तथा उन्होंने स्थानीय जगत कॉलोनी स्थित अपने निवास पर कार्यकताओं की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे बतौर विपक्ष अपनी भूमिका सराहनीय तौर पर निभाएं तथा कार्यकर्ताओं की छोटी से छोटी समस्या का समाधान गंभीरता एवं तुरंत प्रभाव से करवाएं। बैठक के उपरांत प्रदीप नरवाल ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। पत्रकार वार्ता के बाद प्रदीप नरवाल ने गांव रोहणात, पपोसा, सिकंदरपुर आदि गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों से बातचीत की।
गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए प्रदीप नरवाल ने कहा कि जब उन्होंने बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा तो उससे पहले ही कहा था कि वे चाहे चुनाव जीते या हारे, लेकिन जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहेेंगे तथा वे अपना वायदा पूरा करने के लिए समय-समय पर यहां आकर लोगों से मिलते रहते है। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उनका पूरा समर्थन दिया तथा 58 हजार 300 वोट देकर उन्हे आर्शीवाद दिया, जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले 17 हजार अधिक वोट थे। नरवाल ने कहा कि 2007 के परिसिमन के बाद उन्हे अब तक सबसे अधिक वोट मिले, जिसके लिए वे जनता का आभार जाते है।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदीप नरवाल ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को विपक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि बतौर विपक्ष उनकी जिम्मेवारी एक-एक वोट के लिए होगी। वे प्रत्येक वर्ग के लिए संघर्ष करेंगे तथा उनके हितों की आवाज प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने एक मुक्कमल विपक्ष के तौर पर कांग्रेस को चुना है तथा वे जनता को विश्वास दिलाते है कि कांग्रेस बड़े से बड़े नेता से लेकर एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अपनी इस जिम्मेवारी को बाखूबी निभाएगा तथा जनता के मुद्दों को गंभीरता से उठाने का काम करेगा। क्योंकि उन्हे पता है कि भाजपा ने ईवीएम के सहारे व आमजन को बंटवारे की राजनीति में फंसाकर वोट हथिायाने का काम तो कर लिया, लेकिन भाजपा आमजन के हित से कोई सरोकार नहीं रखती। ऐसे अब यह विपक्ष का कार्य है कि जनता के हित में कार्य करें।
नरवाल ने कहा कि वायनाड से सांसद प्रिंयका गांधी ने संसद में दिए अपने पहले भाषण के दौरान कहा कि जनता यदि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इतनी सीटे नहीं देती तो भाजपा संविधान बदलने का काम कद देती। वही हरियाणा में भी जनता ने कांग्रेस को खूब ताकत व साथ दिया।

Related Articles

Back to top button