विधायक योगेन्द्र राणा ने विधानसभा में असंध को जिला बनाने की मांग को फिर दोहराया
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2025-26 में विधायक योगेंद्र राणा ने असंध हल्के की प्रमुख मांगों को उठाया

जंगशेर राणा चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने अपने हल्के असंध में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से असंध हल्के को जिला घोषित किए जाने की मांग को फिर दोहराया।
विधायक योगेन्द्र राणा ने असंध हल्के के विकास के लिए अन्य महत्वपूर्ण मांगों को प्रभावी रूप से सदन में प्रस्तुत किया।
उन्होंने सरकार का ध्यान असंध के विकास और जनता की मूलभूत सुविधाओं की ओर आकर्षित करते हुए विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक बजट और नीतिगत निर्णय लेने की अपील की।
इस मौके पर विधायक योगेन्द्र राणा ने करनाल-जींद रोड और कोहंड-असंध रोड को फोरलेन बनाने की मांग करते हुए कहा कि इससे यातायात की सुविधा बेहतर होगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सकेगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने असंध में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की मांग की जिससे दुर्घटनाओं और आपातकालीन चिकित्सा मामलों में त्वरित उपचार मिल सके। विधायक योगेन्द्र राणा ने युवाओं में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए गांव दादूपुर में शूटिंग रेंज बनाई जाने की मांग को भी रखा। हमारा हरियाणा ओलिंपिक में सबसे ज्यादा मेडल लेकर आता है।
असंध में HSVP (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) सेक्टर विकसित किया जाए क्योंकि यह क्षेत्र करनाल, जींद और कैथल से 45 किमी की दूरी पर स्थित है और यहां शहरीकरण की आवश्यकता है एवं असंध को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाए क्योंकि इस क्षेत्र से 152D एक्सप्रेसवे और दिल्ली-कटरा हाईवे गुजरता है, जिससे उद्योगों के लिए यह एक उपयुक्त स्थान बन सकता है।असंध में महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। असंध विधानसभा में पशु रोग निदान प्रयोगशाला स्थापित की जाए, जिससे पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए समय पर सही इलाज मिल सके।
असंध सब्जी मंडी को उचित स्थान पर शिफ्ट किया जाए, जिससे व्यापारियों और किसानों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। विधायक योगेन्द्र राणा ने राहड़ा, मुनक और अरडाना गांवों के विकास के लिए इनको महाग्राम योजना में शामिल करने की मांग की ताकि इन गांवों का तेजी से विकास हो सके। नए अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के रखरखाव के लिए अलग बजट प्रावधान किया जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।
असंध बायपास का सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाए, ताकि नगर का विकास बेहतर तरीके से हो सके। गांव गंगा टेहड़ी, पोपड़ा और झिमरी खेड़ा में पीने योग्य पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, क्योंकि यहां का पानी पीने योग्य नहीं है।इन गांवों में पीने योग्य पानी की सुविधा देने के लिए नहरी पानी दिया जाए जिसके लिए कैनाल बेस्ड स्कीम बनाई जाए ताकि इन गांवों को नहरी पानी की सुविधा मिल सके।
असंध में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाए, जिसमें एथलेटिक, वॉलीबॉल, बास्केटबाल के खेल का मैदान भी हो। जिससे युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिले। इसके अतिरिक्त असंध हल्के के प्रमुख गांवों – मुनक, चौंचड़ा, नारुखेड़ी, चोर कारसा, उपलाना, पिचोलिया, कुताना, जानी, राहड़ा, सालवन, बाल राजपूतान, पबना हसनपुर, गंगा टेहड़ी, पोपड़ा और बड़ौता में सामुदायिक केंद्र बनाए जाए ताकि ग्रामीणों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उचित सुविधाएं मिल सकें।
विधायक योगेंद्र राणा ने सरकार से इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की और कहा कि ये सभी मांगें क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उठाई गई हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इन पर शीघ्र कार्यवाही करेगी।