Lifestyleबिज़नेसराजनीति

विधायक पवन खरखोदा और सरपंच विनोद ने खान्डा ने खान्डा गांव में ऐतिहासिक शहीद स्मारक की रखी आधारशिला

 

press note**

खरखोदा सोनीपत 1 नवंबर 2024
विधायक पवन खरखोदा और सरपंच विनोद ने खान्डा ने खान्डा गांव में ऐतिहासिक शहीद स्मारक की रखी आधारशिला।
**शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता,शहीद किसी एक परिवार, गांव या राज्य का नहीं अपितु पूरे राष्ट्र का शहीद होता है ।**कर्नल टेकचंद दहिया
निकटवर्ती खांडा गांव में 01 नवंबर शनिवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक पवन खरखोदा ने सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों उपस्थिति के बीच हवन यज्ञ के बाद गांव के लीलावती राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ऐतिहासिक शहीद स्मारक की नींव रखी।

तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष नवीन खांडा ने बताया कि वे अपने साथियों सहित पिछले दो वर्षों से इस शहीद स्मारक के निर्माण लिए प्रयासरत थे। उन्होंने इस शहीद स्मारक का निर्माण करवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर इसकी मांग रखी और इसके निर्माण में सहयोग करने की अनुरोध किया। आखिरकार 6 वर्षों के प्रयासों के बाद गांव के सरपंच विनोद खांडा, प्रधान विजेंद्र खांडा के सहयोग से तिरंगा युवा समिति ,सोनीपत के जिला उपायुक्त से यह अनुमति लेने में सफल हुई कि लीलावती राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस स्मारक निर्माण किया जाए।

यह अनुमति मिलने के बाद गांव के सरपंच विनोद खांडा, तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष नवीन खांडा के साथियों ने अपनी सहयोगी संस्था, गरीब कल्याण संस्था ,हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के साथ विचार विमर्श करके यह निर्णय लिया की 01 नवंबर हरियाणा स्थापना दिवस पर विद्यालय में ऐतिहासिक शहीद स्मारक की नींव रखने के लिए हवन यज्ञ किया जाए और उसमें जो सहयोगी आएंगे उनसे 01 रूपया और एक ईंट स्मारक के लिए दान ले कर इस संस्था के साथ जुड़ने का अनुरोध किया जाएगा ।आज 1 नवंबर को उस विचार को मूर्त रूप मिला। बड़ी संख्या में लोगों ने हवन यज्ञ में पहुंच कर आहुतियां दी और इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग देने की घोषणा की ।


इस अवसर पर बोलते हुए स्थानीय विधायक पवन खरखोदा ने वायदा किया कि वे शहीद स्मारक के निर्माण में पूर्ण सहयोग करेंगे और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। वही जिला चेयरमैन प्रतिनिधि राजवीर सिंह ‌व‌ ब्लॉक समिति अध्यक्ष सत्यतेंद्र दहिया ने भी हर प्रकार का सहयोग देने की घोषणा की। हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के पूर्व अध्यक्ष और महासचिव कर्नल टेकचंद दहिया और रोहतक से पहुंचे संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने संस्था की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और शहीद स्मारक की नींव की पहली ईंट वहां पर उपस्थित स्वामी रामानंद जी और गांव के सरपंच विनोद खांडा को भेंट की ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त मास्टर जयभगवान दया ,सरपंच विनोद खन्ना ,प्रधान विजेंद्र खांडा , चौधरी राजेंद्र दहिया, अतर सिंह दहिया,ठेकेदार शक्ति गोपालपुर, देवेंद्र पिपली अश्वनी कौशिक ,मनीष आर्य अंकित दहिया ,सरपंच राकेश चौंका, शहीद नीतीश दहिया के पिताजी राजवीर सिंह सहित सैकड़ो गुणी लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button