विधानसभा चुनाव में भिवानी शहर के बूथ 45 में नवीन धमीजा एजेन्ट को चोट मारने वालों को गिरफ्तार नहीं करने पर जनता में रोष
न्याय मांगने पीड़ित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला
भिवानी 11 नवम्बर, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भिवानी शहर के बूथ 45 में विपक्षी पार्टियों के एजेन्टों के साथ कथित तौर पर सत्ता पक्ष के कुछ लोगों ने 5 अक्तूबर को वोटिंग के दौरान 3.30 बजे सांयकाल हमला कर दिया। इस हमले में विपक्षी पार्टियों के एजेन्ट नवीन धमीजा व तरुण सरदाना को गंभीर चोटें आई थी। बताया जाता है कि सता पक्ष के 8-10 लोग इकट्ठे होकर सांयकाल 3.30 बजे बूथ न 45 चंद्रगिरी स्कूल बावड़ी गेट में आए तथा विपक्षी पार्टियों के एजेन्टों को बाहर निकालने का एकतरफा आदेश देने लगे और उनके साथ जबरदस्ती मैनहैडिल्ग करने लगे तथा नुकीले हथियारों से उनको चोट मारी, यह सब शहर थाने की पुलिस की उपस्थिति में हुआ। इस मामले में नवीन धमीजा की नाक की हड्डी टूट गई। पीड़ितों ने नागरिक हस्पताल में इलाज करवाते हुए दोषियों के विरुध शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई, एक महिने से ज्यादा समय होने के बाद भी दोषी पक्ष को गिरफ्तार नहीं किया गया। इसके विरोध में पीड़ित पक्ष नवीन धमीजा ने आज सम्बन्धित थाना द्वारा कार्यवाही नहीं करने के विरोध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीतेश अग्रवाल से मिलकर उचित कार्यवाही करने तथा दोषियों को सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार करवाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। बाद में नवीन धमीजा ने इस संवाददाता को बताया कि यदि इस मामले में उन्हें शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे परिवार समेत धरना देने पर मजबूर होंगे।