ब्रेकिंग न्यूज़
विधानसभा चुनाव के लिए मॉक पोल संपन्न, ईवीएम मतदान के लिए तैयार: अर्पित संगल
- प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल संपन्न

राजेन्द्र कुमार सिरसा।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अर्पित संगल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनिश्चित करने तथा मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रविवार को प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। प्रक्रिया के तहत मशीनों की सटीकता और विश्वसनीयता की पुष्टि की गई, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि मतदान के दौरान कोई तकनीकी कमी ना हो।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि ईवीएम कमीशनिंग प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल करवाया गया ताकि वोटिंग मशीनों की उचित कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि कुल ईवीएम में से 5 प्रतिशत ईवीएम को मॉक पोल में शामिल किया गया। चुनाव आयोग के अनुसार ईवीएम मशीनों को बूथ के हिसाब से तैयार किया गया है सभी ईवीएम मतदान केंद्र पर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।