EducationJobs & CarrierLifestyleराजनीति
Trending

विद्यार्थी राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र सेवा का जज्बा लेकर सेना में ऑफिसर बनकर राष्ट्र सेवा के साथ अपना भविष्य उज्जवल बमाएं : कैप्टन जगबीर मलिक

प्रेस नोट

रोहतक 13 फरवरी 2025

13 फरवरी गुरुवार को हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता एवं समाज सेवक कैप्टन जगबीर मलिक अपने साथी कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र नांदल के साथ वैश्य पब्लिक स्कूल रोहतक में चल रहे एन एस एस कैंप में पहुंचे। जहां पर स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर नीलम तायल और उनके स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया। उन्होंने अपने व्याख्यानों में स्वयं सेवकों को करियर काउंसलिंग और जल संरक्षण व नशा मुक्ति बारे में विस्तार से जानकारियां दी।

सर्वप्रथम डॉ रविंद्र नांदल ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण पर विजन 2070 क्लिप के माध्यम से जल संरक्षण और जल को प्रदूषण से बचाने के लिए आव्हान किया ।व्याख्यान के दूसरे सोपान में

कैप्टन जगबीर मलिक ने स्वंय सेवकों को एक चार्ट के माध्यम से विस्तार से जानकारियां देते हुए बताया कि किस प्रकार से आप राष्ट्र सेवा और राष्ट्रभक्ति का जज्बा लेकर सेऩा में कमीशन लेकर राष्ट्र सेवा के साथ-साथ अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। कैप्टन मलिक ने बताया कि आप 10+ 2 पास करने के बाद एनडीए और टी ई एस कमीशन के माध्यम से सेना में ऑफिसर के रूप में कमीशन ले सकते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि आप ग्रेजुएशन के बाद किस प्रकार से विभिन्न प्रकार के कमीशन लेकर सेवा में अपना करियर बना सकते हैं। कैप्टन मलिक ने अपने व्याख्यान की अंत में युवाओं को हर प्रकार के नशे की बुराइयों और उनके प्रभावों के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराते हुए बताया कि आप सभी को अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए हर प्रकार के नशे से दूर रहना है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ को को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई ।

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य डॉ नीलम तायल ,एनएसएस प्रभारी ऑफिसर विजेयता शर्मा विभा बंसल,मधु जिंदल,शशि भूषण , राकेशऔर सैकड़ो एन एस एस के स्वयं‌ सेवक उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Back to top button