Religious and Culture

वृद्धाश्रम बुजुर्ग और बच्चों ने साथ में किया नववर्ष का स्वागत

वृद्धाश्रम बुजुर्ग और बच्चों ने साथ में किया नववर्ष का स्वागत

वृद्धाश्रम बुजुर्ग और बच्चों ने साथ में किया नववर्ष का स्वागत

उदयपुर नए साल के जश्न का स्वागत तारा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में अनूठे अंदाज में मनाया गया। बच्चों के साथ डांस करते हुए बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। तारा संस्थान द्वारा संचालित ‘मस्ती की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चे गरीब और मजदूर परिवार से है। ये सभी बच्चे नए साल में वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मिल। आवासी आंटी ने उनका तिलक लगा कर स्वागत किया। अपने बीच इतने सारे बच्चों को देखकर बुजुर्गों खुश हो गए। उनके साथ बैठकर कविता सुनी, गरबा किया और फिल्मी गीतों पर आवासियों अंकल आंटियों ने डांस किया। बच्चों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ खाना खाया। ऐसा लग रहा था मानो बच्चों को दादा-दादी और बुजुर्गों को नाती-पोते मिल गए हो। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। आवासी बुजुर्गों ने बच्चों को चॉकलेट बांटी। वर्तमान में तारा संस्थान द्वारा संचालित 6 वृद्धाश्रम

  • विद्या भवन यह आयोजन लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन, सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस, एकलव्य, मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट और रविन्द्र हैरियस प्रा. लि. जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर कर रहा है।अधिक बुजुर्ग रह रहे है।

Related Articles

Back to top button