ब्रेकिंग न्यूज़

विजय परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धिराना के प्राचार्य पदभार संभाला

बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम व विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे पर रहेगा फोकस : परमार

भिवानी, 21 नवंबर : जिला के गांव सिवाड़ा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में मुख्याध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए विजय परमार ने गांव धिराणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य पद पर पदभार संभाला। परमार के पदभार ग्रहण करने पर राजकीय उच्च विद्यालय सिवाड़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय आसलवास दुबिया व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धिराणा के स्टाफ सदस्य पहुंचे तथा बधाई दी। यह जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने कहा कि विजय परमार कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासनप्रिय व्यक्ति है, जिन्होंने गांव सिवाड़ा में मुख्याध्यापक के तौर पर ना केवल विद्यालय में सौंदर्यता व हरियाली को बढ़ावा दिया, बल्कि शिक्षा के स्तर में उनके नेतृत्व में सुधार आया। पिंकू ने कहा कि विजय परमार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना को विकसित करना रहता है, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा सकें। इस मौके पर गांव धिराणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य विजय परमार ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से शिक्षा के स्तर में सुधार एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩा रहता है तथा अपनी इस मुहिम को वे अब भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनका विशेष फोकस इस बात पर रहेगा कि वे इस विद्यालय में भी 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम को बेहतर कैसे बनाया जाए। इसके साथ ही वे विद्यालय में समय-समय पर जल, पर्यावरण, स्वच्छता, नशा मुक्ति सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों से भी जुडऩे के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से जोडक़र उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकें। इस अवसर पर प्रवेश गौतम, दीपक कुमार, महेश गौड़, मदनलाल, श्रीभगवान, राकेश कुमार, नीरज शर्मा, महा सिंह, सुमन गोयत, नीता गिल, नीतू वर्मा, राजबाला, रेखा रानी, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमारी, मीना, ललित देव, विकास, जगदीश वशिष्ठ, राज कपूर, राजेश कुमार, रीना, ओमप्रकाश, रेखा, मनजीत कुमारी, सुशीला एबीआरसी, विनोद परमार, रमेश प्रवक्ता , राजेंद्र बल्हारा, सुखबीर बल्हारा, सुरेश शास्त्री, हरिओम शर्मा, तेलुराम, राजेंद्र जेबीटी, रमेश प्रधान, जितेंद्र जेबीटी सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button