rajasthan

विकास पुरुष अजमेर और गोचर सुरक्षा की भूमि पर ववाल –

विकास पुरुष अजमेर और गोचर सुरक्षा की भूमि पर ववाल -

विकास पुरुष अजमेर और गोचर सुरक्षा की भूमि पर ववाल कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। अजमेर विधायक और विधान सभा अध्यक्ष आर .एस.एस.के प्रमुख वसुदेव देवनानी 1200 बीघा जमीन अजमेर के विकास और गायों के विनाश की तैयारी करने के बजाय उनके संरक्षण के लिए गौ वंश के लिए गौ शाला और हरे चारे की व्यबस्था देते तो सुंदर होता?? भौतिकता का दिखाबा ही मात्र विकास होगा। जँहा भू माफिया पहले से हैं। उन्हें फ़िर पनपाना है। क्या गौ भक्तों में और सनातनी हिंदू संतों, धर्माबलम्बीयों को आहत करने वाला कदम उठाना उचित होगा।

गौ सेवा से उत्पाद होंगे वह आय और समृध्दि की वृध्दि कारक होगा। विदेशी आक्रान्ताओं ने एतिहासिक नगर अजमेर, तारागढ़ हिंदू राज्य को नष्ट किया। यह टूरिस्ट प्लेस विकसित हो सकते हैं। इनमें पृथ्वीराज राजा का, चामुंडा माता का देवी मंदिर प्रसिद्ध है। पास ही पुष्कर सरोवर, ब्रह्मा जी का मंदिर है।

Related Articles

Back to top button