खेल
लोक कलाएं ही सब कलाओं की मां है: विनय कुमार
भिवानी। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं रंगारंग आर्ट एंड कल्चर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 20 दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला में प्रवीण कुमारी और विनय कुमार लोक नृत्य के विशेषज्ञ के तौर पर कार्यशाला में पहुंचे। विनय कुमार व प्रवीण कुमारी ने कहा कि लोक कलाएं ही सब कलाओं की मां है।
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में जितने भी लोक कलाएं हैं वह सब कलाओं की जननी है। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह ने विनय कुमार और परवीन कुमारी का कार्यशाला में पहुंचने पर स्वागत किया इस अवसर पर मोनिका, राधिका ,अनमोल, अंजू ,काजल, राशिका , अनुष्का, ईसीका, काव्य, आराधना, नव्या, सपना ,करिश्मा, मोहन सिंह ,पीयूष शर्मा,धीरज योगी आदि उपस्थित थे।