लोकसभा चुनाव -2024 मे बहुमत से बहुत दूर रहेगी भाजपा- – विजय ग्रेवाल
जाने माने राजनैतिक विश्लेषक एवं वामपंथी विचारक विजय ग्रेवाल के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में 11 राज्यों, क्रमश: उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड असम व कर्नाटक आदि की कुल 299 सीटों में से भाजपा को 259 सीटें मिली थीं । जबकि उस समय भाजपा के साथ महाराष्ट्र में शिव सेना और बिहार में जदयू का गठबंधन था जोकि अब टुट चुका है ।
2024 के लोकसभा चुनाव में उपरोक्त सभी 11 राज्यो में भाजपा की सीटें घटेगी । भाजपा को 2019 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 62 सीटें, महाराष्ट्र व बिहार की 40+48 = 88 सीटों में से 80 सीट, राजस्थान की 25 सीटों में से 24 सीट, मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीट, छत्तीसगढ़ की 13 सीटों में से 9 सीट, दिल्ली 7 सीटो में से 7 सीट, हरियाणा की 10 सीटों में से 10 सीट, उत्तराखंड की 5 सीटों में से 5 सीट, असम की 14 सीटों में से 9 सीट व कर्नाटक की 28 सीटों में से 25 सीट भाजपा को मिली थी ।
भाजपा को इन 11 राज्यों से 2019 के चुनाव में मिली 259 सीटों में से 2024 के चुनाव में 100 से 150 तक सीटों का नुक़सान होने की संभावना है । भाजपा को 2019 के चुनाव में कुल 303 सीटें मिली थीं । इस बार परिस्थितियां बदली हुई है ।
भक्त लोग कहते हैं कि तीसरी बार भी आएगा मोदी ही, लेकिन भाजपा व आरएसएस में अंदरखाने मायूसी छाई हुई है । हमेशा ज्यादा और चिल्ला चिल्लाकर बोलने वाला प्रधानमंत्री मोदी जी भी आजकल बहुत कम बोलता है, क्योंकि उसे सत्ता जाती साफ दिखाई दे रही है ।