लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त किए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी- अधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेवारी
भिवानी। लोकसभा चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर भारत निर्वाचन के आदेशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। अलग-अलग कार्यों के लिए 16 नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरवाल ने मैनपावर प्रबंधन के लिए सीटीएम को नोडल अधिकारी और डीआईओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार से ट्रेनिंग प्रबंधन के लिए सीईओ जिला परिषद भिवानी को नोडल अधिकारी और सहायक टे्रनिंग प्रबधंन के तौर पर एलआईसी भिवानी से एएओ रमन शांडिल्य नियुक्त किया गया है। सामग्री प्रबंधन के लिए अधीक्षक अभियंता को नोडल अधिकारी और सहायक प्रबधंन के तौर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नियुक्त किया गया है। ट्रांसपोर्ट प्रबंधन के लिए आरटीए को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कम्प्यूट्ररीकरण साईबर सुरक्षा और आईटी प्रबंधन के लिए डीआईओ को नोडल अधिकारी तथा एसपी ऑफिस से साईबर सुरक्षा शाखा इंचार्ज को नियुक्त किया गया है। मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप अभियान के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था, वीएम और सुरक्षा प्लान के लिए पुलिस अधीक्षक को नियुक्त गया है। ईवीएम मशीन प्रबंधन के लिए अधीक्षक अभियंता पंचायती राज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आदर्श आचार संहिता को सही ढ़ंग से लागू करने के लिए जिला राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी और जिला न्यायवादी को सहायत नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। खर्च से संबंधित कार्य के लिए डीईटीसी-जीएसटी भिवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार से बैलेट पेपर, डमी बैलेट पेपर, ईटीबीपीएस एवं ईडीसी के लिए डीडीपीओ भिवानी को जिला लेवल पर नोडल अधिकारी तथा विधानसभा स्तर पर एआरओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि मीडिया प्रबंधन के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कम्यूकेशन प्लान के लिए डीआईओ भिवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदाता सूची प्रबंधन के लिए विधानसभा लेवल के लिए ईआरओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। हैल्पलाइन एवं शिकायत डेस्क प्रबंधन के लिए सीईओ जिला परिषद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव निगरानी हेतू पर्यवक्षक यानि आब्र्जवर के लिए डीईटीसी भिवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। खर्चा प्रबंधन के लिए इस्टेट आफिसर हुडा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
अधिकारियों को सौंपी गई है अलग-अलग जिम्मेवारी: नरवाल
लोकसभा चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौपी है। अलग-अलग कार्यों के लिए 16 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनको जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
– नरेश नरवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी भिवानी।