ब्रेकिंग न्यूज़

लुखी 132केवी पावरहाऊस से विजय महत्ता जेई पद से कार्यकाल पुरा होने पर हुए सेवानिवृत्त ।

कुरुक्षेत्र । लुखी गांव के 132 kv पावरहाऊस से विजय महत्ता जेई के पद से अपना 30 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सेवानिवृत्त हुए । विजय महत्ता के बारे में स्टाफ़ कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने पिछले 2 वर्षों से लुखी 132 kv पावरहाऊस में आने बाद बड़ी कर्मठता और कुशलता से कार्य किया है, दिलबाग प्रधान ने बताया कि इस दौरान महत्ता जी का स्टाफ़ कर्मचारियों के प्रति व्यवहार बहुत ही सम्मानजनक रहा है जिसे देखते हुए लुखी पावरहाऊस के 132kv व 33kv के स्टाफ़ सदस्यों ने सेवानिवृत्ति होने पर मान-सम्मान कर फूल मालाओं के साथ विदाई पार्टी समारोह का आयोजन किया । इस विदाई समारोह में दिलबाग सिंह प्रधान, मान सिंह, विक्रम, सलिन्द्र जेई व स्टाफ़ के सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button