[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

लुखी भूस्तला सड़क का निर्माण कार्य पुनः शुरू होने पर इलाके के लोगों में खुशी की लहर ।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से सड़क का  निर्माण कार्य हूआ शुरू
जननायक जनता पार्टी के युवा नेता डॉ जसविंदर खैहरा के प्रयास लाए रंग
इलाके के लोगों ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर जताया  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार
सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटके होने के चलते ग्रामीण कई महीनों से जूझ रहे थे समस्याओं से
कुरुक्षेत्र । लुखी से भूस्तला जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जननायक जनता पार्टी के युवा नेता डा.जसविंद्र  खैहरा द्वारा  शुरू करवाया गया। सड़क का निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।  ग्रामीण  सड़क के निर्माण की मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से प्रदेश सरकार से मांग करते आ रहे थे । जननायक जनता पार्टी के युवा नेता डॉक्टर जसविंदर खैहरा ने इस सड़क के निर्माण को लेकर काफी प्रयास किए और उनके प्रयास रंग लाए हैं । जब सड़क का निर्माण कार्य खुद उन्होंने अपने हाथों से शुरू करवाया ।
बता दें कि लुखी से भूस्तला जाने वाली सड़क काफी खस्ताहाल मे थी। इतना ही नहीं सड़क  गड्ढो में तब्दील हो गई थी। सड़क पर चलना दुश्वार था । जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतें आ रही थी । सड़क  क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्या बनी हुई थी।सड़क की पांच किमी की दयनीय दशा के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खस्ताहाल सड़क ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बनी हुई थी । ग्रामीण सड़क का निर्माण करवाने के लिए सरकार के आगे कई बार गुहार लगा चुके थे।  हालांकि सड़क पर लगभग दो साल पहले काम शुरू हुआ था।  लेकिन पहले ठेकेदार सूशान्त गर्ग एजेन्सी  ने किसी कारण वश सड़क का काम बीच मे ही छोड़ दिया था। ठेकेदार द्वारा सड़क का  काम बीच मे छोडने की वजह से सड़क  बनने मे काफी दिक्कत आई। इसके बाद सड़क बनाने का मुद्दा कानूनी दांवपेच में उलझ गया ।  एजेन्सी अदालत मे चली गई। एजेंसी के अदालत मे जाने की वजह से सड़क का दोबारा टेंडर नही हो पाया। लेकिन अब सरकार ने इस सड़क का दोबारा टेंडर  किया है। जननायक जनता पार्टी के नेता जसविंदर खैहरा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस सड़क के निर्माण की खुद  पैरवी करते हुए  सड़क का दोबारा टेंडर करवाया है।उन्होने बताया कि इस क्षेत्र मे हमारी सरकार का सबसे पहला काम इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाना था। खैरा ने बताया कि उनके द्वारा भी सड़क का दोबारा से निर्माण करवाने के लिए काफी प्रयास किए गए।  लेकिन  सड़क गर्ग एजेन्सी के कारण नही बन पाई। अब  इस सड़क के निर्माण का कार्य  दोबारा शुरू हो रहा है। सड़क का दोबारा से निर्माण कार्य शुरू होने पर इलाके के लोगों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है ।
जसविंदर खैहरा ने बताया कि  सड़क का निर्माण कार्य प्रभू दयाल एजेन्सी के माध्यम से शुरू हुआ है। उन्होंने उम्मीद जाहिर कि सड़क का काम जल्दी से जल्दी पूरा होगा। उन्होंने बताया इसके अलावा लुखी से मान्डी,लुखी से पिपली माजरा ओर लुखी से सुरमी ये चारों सड़को काम जल्दी से जल्दी शुरू हो जाएगा।  इन चारो सड़कों का बजट लगभग छः करोड़ के करीब है। उन्होंने बताया कि सड़क का दोबारा से निर्माण कार्य शुरू होने पर इलाके के लोगों में खुशी है।  शीघ्र ही इलाके के लोग सड़क  निर्माण कार्य शुरू होने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे। इस मौके पर नीरज भारद्वाज ,अनिल तंवर ,बलदेव राणा, जेई लखबीर, खुश गिल व कांट्रेक्टर प्रभु दयाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button