ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

लायंस क्लब ने लगाया विशाल मेडिकल चेकअप कैम्प

460 से ज़्यादा लोगो को किया चेक

जीरकपुर अवतार धीमान -:लायंस क्लब डेराबसी द्वारा लायन डॉक्टर बरखा राम जी के 51 वर्ष समाज सेवा के पूर्ण होने पर आज गॉव कुरावला में विशाल मेडिकल चेकअप लगाया । इस कैम्प में 460 से ज़्यादा लोगो का चेकअप किया गया । इस कैम्प में आँखों का दातों का इस्त्री रोगों के हड्डियो के जनरल चेकअप बीपी शुगर आदि के टेस्ट किए गये । आँखों का चेकअप ढकौली से आये जीवन आईज हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा किया गया । जबकि जीवन ज्योति हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स द्वारा बाकी चेकअप किए गये। यह हेल्थ चेकअप कैम्प लायंस क्लब ने गॉव कुरावला और जीवन ज्योति हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर लगाया । इस अवसर पर एक अवेयरनेस कैम्प भी लगाया गया जिस्मे लोगो को हेल्थ से संबंधित बचाव और रोगों के होने पर उनके समाधान के बारे विस्तार से जानकारी दी गई । गॉव कुरावला के सरपंच के पति श्री जस्मेर सिंह ने इस अवसर पर आये हुए डॉक्टर्स का और लायंस क्लब का धन्यवाद किया । लायंस क्लब के प्रधान लायन नितिन जिंदल लायन उपेश बंसल लायन पवन पम्मा लायन करम सिंह लायन विनोद रैना पूर्व सरपंच जगदीश महात्मा जी तिंक्का आदि पंच उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button