rajasthanब्रेकिंग न्यूज़

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया वस्त्र एवं ज़रूरी सामान का वितरण :  

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया वस्त्र एवं ज़रूरी सामान का वितरण :

 

जयपुर क्लब अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने सचिन के जैन एंड कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंटस फर्म के सहयोग से वैशाली नगर, जयपुर में स्थित श्रीमती मनन चतुर्वेदी जी (पूर्व अध्यक्ष, बाल आयोग राजस्थान) द्वारा संचालित “सुमरन संस्थान” में वस्त्र, स्टेशनरी सामग्री एवं अन्य आवश्यकता की वस्तुओं के वितरण का कार्यक्रम किया । उन्होंने आगे बताया की हमारा क्लब विभिन्न कार्यक्रम आयोजित के तहत क्लब के सदस्य के साथ मिलकर लगातार सेवा कार्य करते रहते है | जरुरत मंदों को निःशुल्क भोजन, कपड़े बांटना, पर्यावरण के लिए पौधरोपण, यातायात जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता सहित कई प्रोजेक्ट पर यह क्लब कार्य कर रहा है । इस कार्यक्रम की संयोजक लायंस क्लब की रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाती जैन ने बताया सुरमन संस्थान जयपुर में दो आश्रय गृह संचालित करता है, एक 80 लड़कियों के लिए और दूसरा 40 लड़कों के लिए, जो अनाथ और परित्यक्त बच्चों को शिक्षा, व्यावसायिक गतिविधियाँ और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करता है और इसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन, सचिव सीए रजत चेतानी, कोषाध्यक्ष सीए विनय जिंदल, सीए गौरव गर्ग, सीए निखार गोयल, अमोहा जैन, प्रिआना जैन, कायना जैन एवं श्रीमती पुष्पा देवी जैन आदि ने अपना सहयोग किया । सचिव सीए रजत चेतानी ने कहा की जरुरत मंद लोगो की ख़ुशी ही हम सभी की ख़ुशी है | स्प्रेड हैप्पीनेस मोटो के साथ ये सेवाकार्य वर्षपर्यंत चलता रहेगा |

Related Articles

Back to top button