ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

लंबित मांगों को लेकर तीसरे दिन देवनगर(,भिवानी) के लोगों ने दिया धरना

,भिवानी

बुधवार को देवनगर कॉलोनी व उसके आसपास की रिहायशी क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जेल बाईपास चौक पर  दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। पार्षद सूर्या तंवर   ने बताया कि उक्त इलाके में सैंकड़ों मकानों में लोग रिहायश कर रहे है,लेकिन क्षेत्र में अभी तक पीने के पानी की पाइप लाइन नहीं डल पाई है। कुछेक इलाके में लाजपत नगर स्थित इलाके के बुस्टर से पानी की सप्लाई दी जा रही है। जिससे पानी का पूरा प्रेशर नहीं पहुंच पा रहा है। अनेक गलियां कच्ची पड़ी है। जिनकी वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

जीत वाला महापंचायत आई धरने के समर्थन में

जेल बाईपास चौक पर आयोजित धरने में बुधवार को जीतू वाला महापंचायत के सदस्य पहुंचे और  धरने का समर्थन किया। महापंचायत के लोगों ने बताया कि देवनगर के लोगों की मांग जायज है। वे उनकी मांग पूरी करवाने के लिए धरने में शामिल होंगे। अगर उनको ओर भी आंदोलन में तेजी लानी पड़े तो वे उससे भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button