लक्ष्य हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति और उच्च मनोबल बहुत महत्वपूर्ण: कैप्टन मलिक

रोहतक 24 फरवरी 2025
युवा शक्ति में चरित्र निर्माण ,मनोबल को ऊंचा उठाने ,नशा मुक्ति और लेखन सुधारने के अभियान को लेकर 24 फरवरी सोमवार को सर्व खाप प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक और लेखन जादूगर सूबेदार ओम प्रकाश रोहतक विकास नगर स्थित क्रॉस एण्ड क्लाइंब अकादमी में पहुंचे। जहां पर अकादमी की डायरेक्टर सुनीता कुंडू और फैकल्टी सीनियर दीपक कादयान ने अपने स्टाफ सहित उनकी अगवानी एवं स्वागत किया। स्वागत के उपरांत दोनों अतिथि अपने व्याख्यान के लिए विद्यार्थियों के बीच पहुंचे ।प्रथम कप्तान मलिक ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थी को जीवन में मेहनत और उच्च लक्ष्य के साथ शिक्षा ग्रहण करने की बातें समझाई।
उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में दृढ़ इच्छा शक्ति और उच्च मनोबल के साथ जीवन में आगे बढ़ाने के सूत्र बताएं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में कोई भी शॉर्टकट नहीं होता। किसी भी प्रकार से आप मेहनत से नहीं बच सकते। जो छात्र जीवन में मेहनत करते हैं वही जीवन में उच्च मुकाम पर पहुंचते हैं । आप सबको जीवन में पद और प्रतिष्ठा पाने के लिए मेहनत और लगन के साथ शिक्षा अर्जित करनी है। इसी कड़ी में उन्होंने विद्यार्थियों को नशे रूपी महारोग के बारे में
विस्तार से जानकारियां देते हुए बताया कि नशा व्यक्ति को हर प्रकार से बर्बाद करता है शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक हानि के साथ चरित्र को बर्बाद कर भविष्य को अंधकार में बनता है। इसलिए आप सभी को जीवन में हर प्रकार के नशे से दूर रहना है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई ।इसके बाद लेखन जादूगर व सुंदर लेख के रिकॉर्ड होल्डर सूबेदार ओमप्रकाश ने विद्यार्थियों को सुंदर लेखन की कला के टिप्स दिए।
उनके दिए गए टिप्स के परिणाम लगभग ढाई घंटे की वर्कशॉप के बाद स्पष्ट रूप से देखे जा सकते थे, जब सभी विद्यार्थियों ने एक जैसा सुन्दर लेखन कार्य किया ।इस अवसर पर अध्यापिका रानी विशाल ,मोना ,नीतू राठीऔर राखी राकेश सहित 250 विद्यार्थी उपस्थित रहे।