Crime
रोहतक में एक घंटे में तीन जगह लूट

रोहतक / रोहतक में एक घंटे में तीन जगह लूट; करौंथा में गन प्वाइंट पर छीना कैश, दो जगह बाइक छीन ले गए बदमाश
जिले में मंगलवार अलसुबह लूट की तीन वारदात हुई हैं। इनमें रोहतक-गुरुग्राम रोड पर करौंथा के पास एक पेट्रोल पंप और शहर में दो जगह से बाइक छीनने की घटनाएं हुईं। बाइक छीनने की दोनों वारदात शहर के अंदर अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने तीनों वारदात में केस दर्ज कर लिया है। बाइक छीनने की दोनों वारदात में एक ही गैंग के शामिल होने का शक है।