राजनीति

रोहतक में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 17 जुलाई से

- सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक ने दी जानकारी

झज्जर, 08 जून। रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में आगामी 17 जुलाई से 30 जुलाई तक वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कार्यालय के निदेशक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अंबाला जोन की ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम ज्वाईनइंडियनआर्मी वेबसाइट पर प्रकाशित हो चुका है।

 

उन्होंने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवार 15 जून 2023 के बाद भर्ती रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हुए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी करें। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01262-253431,268568 और हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button