राजनीति

रैली के मद्देनजर विपक्षी दलों व किसान नेताओं को पुलिस ने थमाए नोटिस

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला प्रशासन द्वारा विपक्षी दलों को भेजे गए नोटिस के अनुसार दिनांक 18 जून 2023 को सिरसा में वीवीआईपी कार्यक्रम होना तय हुआ है, जिसके संबंध में गुप्त सूचना के अनुसार विपक्षी दलों के नेता 18 जून को देश के गृह मंत्री अमित शाह के वीवीआईपी कार्यक्रम में कानून व्यवस्था को बाधित कर सकते हंै, शांति भंग कर सकते हंै और अमन शांति के लिए खतरा है। इसलिए वीवीआईपी अमित शाह के कार्यक्रम की सुरक्षा गंभीर विषय है, इसलिए आप नेताओं को 50 हजार रुपए के जमानती मुचलके व 6 महीने की नेक चाल चलनी के लिए पाबंद करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया गया है।

भाजपा सरकार द्वारा नोटिस जारी करने के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा जिला सचिवालय में हरियाणा सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष हैप्पी रानियां, जिला पार्षद जसदेव निक्का, प्रदेश महिला सहसचिव देवेंद्र कौर, महिला नेत्री सुखदीप कौर ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शन में लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना व लोकसभा सचिव विरेन्द्र कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे। आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे जमानत लेने की बजाय गिरफ् तारी देंगे।

उधर,कांग्रेस के राजकुमार शर्मा,युवा प्रदेश सचिव मोहित शर्मा व सुभाष जोधपुरिया ने एक प्रेस वार्ता कर उनको प्रशासन द्वारा थमाए गए नोटिस पर एतराज दर्ज करवाया। पुलिस द्वारा थमाए गए नोटिस के बाद इन नेताओं को संबधित एसडीएम के समक्ष पेश होकर मुचलके भरने होंगे।

Related Articles

Back to top button