[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन मुम्बई में भाग लेने पहुंचे विधायक वरुण चौधरी।

बराड़ा  जयबीर राणा थंबड
मुलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक वरुण चौधरी महाराष्ट्र मुंबई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। यह सम्मेलन 15 से 17 जून तक मुंबई के जीओ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ।

विधायक ने वरुण चौधरी ने बताया कि एनएलसी भारत (राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन) में देश भर के विधायको ने हिस्सा लिया।इस सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय महत्व और राष्ट्र के मुद्दों पर रचनात्मक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना था। सम्मेलन में विधायकों को पैनल चर्चा व संबोधनों से अनुभव सांझा करने तथा विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ नए विचारों की जानकारी का आदान-प्रदान सांझा हुआ।


विधायक वरुण चौधरी ने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक को देश के समक्ष आने वाले गंभीर मुद्दों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है तथा संयुक्त रूप से एक साथ विभिन्न समस्याओं का समाधान चर्चा करके खोजना भी इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था। सम्मेलन में शासन, नीति निर्माण, सामाजिक सहित कई विषयों की विस्तृत चर्चा हुई। देश के आर्थिक विकास व राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में भी बात की गई। सम्मेलन के जरिए वे देश के आगामी ज्वलंत मुद्दों व उनके समाधान को लेकर की जाने वाली चर्चा के अनूठे मंच में प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया।

विधायक ने कहा कि विभिन्न संस्कृतियों को संजोय देश भर से पधारे विभिन्न क्षेत्रों के विधायक साथियों से आत्मीय भेंट तथा ज्ञानवर्धक विचारों का आदान-प्रदान होना जहां लघु भारत का दर्शन करा रही है। वही उनके सुखद अनुभव को जानने और अपने क्षेत्र में उन सभी को जनहित में उतारने का सकारात्मक अवसर मिल पाएगा।

विधायक ने बताया कि जनसेवा और क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को पहली बार इस सम्मेलन के माध्यम से राष्ट्रीय फलक पर रखना और राष्ट्र के कोने-कोने से आए विधायक साथियों से उनके क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानना समझना और फिर उनके अच्छे सोच को अपने क्षेत्र में धरातल पर उतरना मरी प्राथमिकता होगी।

Related Articles

Back to top button