रावला से डोडा पोस्त की सप्लाई देने आया युवक साथी सहित गिरफ्तार
राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नजदीक रेलवे अंडर ब्रिज ऐलनाबाद क्षेत्र से पिकअप गाड़ी में सवार दो युवकों को 40 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान विनोद कुमार पुत्र जय राम निवासी रावला मंडी श्री गंगानगर, राजस्थान व देशराज पुत्र शेरा राम निवासी वार्ड नंबर 5 गांव कुस्सर,जिला सिरसा व के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नजदीक अंडर ब्रिज ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी।
इस दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक पिकअप गाड़ी को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया तो गाड़ी अचानक बंद हो गई । पुलिस ने पिकअप गाड़ी में सवार लोगों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जा से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। रावला निवासी विनोद कुमार यहां डोडा पोस्त की सप्लाई देने आया था।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।.