राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी पर जिले भर में निकाला पथ संचलन
- जिले की 11 इकाइयों में हुए कार्यक्रम, हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
भिवानी, 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भिवानी जिला इकाई द्वारा विजय दशमी उत्सव धुमधाम से मनाया गया। विजयदशमी पर्व पर जिले भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ही स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर शस्त्र पूजन कर अपनी-अपनी इकाई में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की और भारत माता के जय घोष से स्वागत किया। भिवानी शहर में ऐसे कार्यक्रम चार स्थानों पर आयोजित हुए। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में लोहारू, बहल, ढिगावा, तोशाम, कैरू, बवानीखेड़ा, चांग, सांगा, बापोड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आरएसएस के जिला कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व विजय दशमी पूरे देश में संघ द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विजयदशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी। संघ की स्थापना को आज 99 वर्ष पूरे हो गए हैं। संघ के स्वयंसेवक निरंतर समाज के प्रति अहम योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में विजयदशमी उत्सव के महत्व, शस्त्र पूजन और हिंदुत्व के बारे में वक्ताओं ने अपना वक्तव्य दिया। वक्ताओं ने समाज से भगवान श्रीराम की तरह मर्यादा में रहकर बुराई से लड़ने व अच्छाई के साथ चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने विजयदशमी के महत्व एवं संघ की स्थापना व उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का आह्वान किया। बौद्धिक कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया।