राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में हरियाणा के योगा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटने पर भिवानी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जताई खुशी।
राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में हरियाणा की लड़कियों का रहा जलवा
भिवानी 20 नवंबर 2024
योग केवल स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जाने वाला व्यायाम नहीं है, बल्कि यह आत्म-साक्षात्कार की अभिव्यक्ति भी है यह बात हरियाणा योग आयोग के पूर्व रजिस्ट्रार एवं भिवानी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरीश चंद्र ने राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में हरियाणा के योगा खिलाड़ियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की खुशी जताते हुए कही।
उन्होंने बताया कि
हरियाणा के युवा योगासन एथलीटों ने 5वीं राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने सात स्वर्ण पदक जीते और समग्र राज्य रैंकिंग में दूसरा उपविजेता स्थान हासिल किया। डॉ. हरीश चंद्र ने बताया कि प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 11 से14 नवंबर, 2024 तक सरुसजाई स्टेडियम, गुवाहाटी, असम में आयोजित की गई थी। उन्होंने कि योगासन भारत के तत्वावधान में असम योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में 30 से अधिक राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 900 एथलीटों ने भाग लिया।
चैंपियनशिप का सफल आयोजन योगासन भारत के अध्यक्ष श्री उदित सेठ एवं महासचिव डॉ. जयदीप आर्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का किया गया। हरियाणा ने टीम कोच कोमल वर्मा, सहायक कोच अभिषेक और टीम मैनेजर यशोदा के नेतृत्व में 29 एथलीटों (14 महिला और 15 पुरुष) की एक मजबूत टुकड़ी उतारी। राज्य की महिला एथलीटों ने विशेष रूप से प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्होंने आर्टिस्टिक ग्रुप और पेयर दोनों स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तालमेल और कौशल के उल्लेखनीय प्रदर्शन में, सिरसा से कायना और आरजू, पानीपत से प्रिया और सलोनी, और सोनीपत से सृष्टि ने आर्टिस्टिक ग्रुप श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। प्रिया और सलोनी की जोड़ी ने आर्टिस्टिक पेयर स्पर्धा में राज्य का गौरव बढ़ाते हुए एक और स्वर्ण पदक हासिल किया।
जूनियर लड़कों की श्रेणी में, पानीपत के रवि ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया, आर्टिस्टिक सिंगल इवेंट में चौथी रैंक हासिल की और आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपना स्थान अर्जित किया।
हरियाणा का प्रतिनिधित्व प्रतिस्पर्धी एथलीटों से आगे बढ़ गया, जिसमें रेवाड़ी के श्री नितिन कुमार तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और श्री उमेश नारंग जी ने जूरी पैनल के सदस्य के रूप में अपनी विशेषज्ञता का योगदान दिया।इन विजेता एथलीटों को अब गोवा में होने वाले आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
योगा एवं एथलेटिक्स के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट करने पर भिवानी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने खुशी जताई है।