राष्ट्रीय दलों द्वारा विधानसभा टिकट आवंटन में पंजाबियों की अनदेखी से बिफरा पंजाबी समाज
- समस्त पंजाबी महापंचायत में टिकट नहीं दिए जाने पर आर- पार की लड़ाई का एलान
भिवानी, 3 सितंबर। विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों को आंख मूंद कर समर्थन देने वाला पंजाबी समाज अबकि बार भिवानी में राजनीतिक दलों से आर- पार के मूड में दिखाई दे रहा है और समाज ने कांग्रेस व भाजपा द्वारा उनके उम्मीदवार को टिकट न देने की स्थिति में चुनाव में कड़ा रूख अख्तयार करने का फैसला लिया है।
यह फैसला स्थानीय कमला नगर में आयोजित समस्त पंजाबी महापंचायत में आज लिया गया। महापंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ पंजाबी नेता एडवोकेट सोहनलाल मक्कड़ ने की । इसमें पंजाबी समुदाय के सभी नगर पार्षद, विभिन्न राजनीतिक दलों के पंजाबी पदाधिकारी व समाज के सैंकड़ों मौजूद लोगों ने हिस्सा लिया। पंजाबी नेता विनोद मिर्ग, पूर्ण चंद आजाद, राकेश कटारिया, अजय मल्होत्रा, दर्शन मिढ्ढा आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विभिन्न वक्ताओं ने राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा पंजाबी समुदाय के नेताओं की विधानसभा टिकटों के आवंटन में अनदेखी पर रोष प्रकट किया। उन्होंने टिकट न दिए जाने पर उन पार्टियों खिलाफ कड़ा कदम उठाने की बात कही। कई वक्ताओं ने चुनाव में इन पार्टियों का बहिष्कार करने अथवा नोटा पर मोहर लगाने की बात भी कही।
महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट सोहनलाल मक्कड़ ने महापंचायत में कई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित करवाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी राष्ट्रीय पार्टी पंजाबी उम्मीदवार को खड़ा करेगी तो समाज के लोग पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उसे समर्थन देंगे। समाज के मौजीज लोगों की 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो कि समाज की राजनितिक धारा को रूप देने का कार्य करेगा। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में समाज को टिकट नहीं दिए जाने पर निर्दलिय उम्मीदवार खड़ा करने व इन पार्टियों का चुनाव में विरोध करने के विकल्प पर कमेटी मंथन करेगी।
समाज के लोगों की दुख तकलीफ में उन्हें एकजुट होकर मदद देने व समाज मेंं फैली कुरितियों के खिलाफ मुहिम छेडऩे का भी निर्णय लिया गया।
पंचायत में बोलते हुए पंजाबी नेता विनोद मिर्ग ने कहा कि जबतक समाज एकजुट होकर लड़ाई नहीं लड़ेगा उसकी कोई सुनवाई नहीं होने वाली। उन्होंने कहा कि समाज की अनदेखी करनी वाली पार्टियों व नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है।
पूर्ण चंद आजाद व एडवोकेट राकेश कटारिया ने कहा कि जब तक समाज के अग्रणी लोग व्यक्तिगत स्वार्थों को भूलकर समाज के लिए नहीं लडेंगे तब तक समाज का भला नहीं होने वाला।
आज की महापंचायत में पार्षद विनोद चावला, पार्षद हर्षदीप डुडेजा, ज्वाहर मिताथल, पार्षद अशोक कामरा, पार्षद मनीष दुरेजा, बिशंबर अरोड़ा, ओमप्रकाश नंदवानी, पूर्व पार्षद देवराज महता, भाजपा पूर्व महिला जिला अध्यक्ष प्रिया असीजा, विजय टुटेजा, विनोद गाबा, आत्म प्रकाश टुटेजा, प्रेम धमीजा, प्रवीन चावला, विकास महता, नवीन धमीजा, राजकुमार डुडेजा, ओम प्रकाश डुरेजा आदि सहित बड़ी संख्या में पंजाबी प्रतिनिधि शामिल हुए।