राज्य

राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में छाए एमडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी, किया स्वागत

विद्यार्थियों में समझ, कौशल व रचनात्मकता को बढ़ावा देती है ओलंपियाड प्रतियोगिता : नरेंद्र जाटान

भिवानी, 05 दिसंबर : विद्यार्थियों के ज्ञान का परीक्षण करने व उन्हे कौशल निखार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित करवाई जाने वाली राष्ट्रीय ओलंपियाड़ प्रतियोगिता में जिला के गांव सरल स्थित एमडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शनके बाद विद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों का विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र जाटान, प्राचार्य नरेंद्र सुथार, उप प्राचार्या दीपा सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया तथा इन विद्यार्थियों की उपलब्धि को अन्य के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र जाटान, प्राचार्य नरेंद्र सुथार ने बताया कि बीते दिनों राजस्थान के सीकर में राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। जिसमें उनके विद्यालय से छठी, 8वीं व 10वीं कक्षा के कुल 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें निकिता, हिमांशी, यंशु, उषा, शिव दक्ष ने भाग लिया था तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया व संस्था का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा का आंकलन कर उनके सीखने के कौशल को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि ओलंपियाड प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में गहरी समझ, समस्या समाधान कौशल और रचनात्मकता को बढ़ावा देती है। इसीलिए प्रत्येक विद्यार्थी को बढ़-चढक़र इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उन्हे आगे बढऩे का अवसर मिल सकें। इस अवसर पर विनय कुमार, राजेश कुमार बिडौला सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button