ब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय एकता का संदेश देगी एकता दौड: उपायुक्त महावीर कौशिक
– भीम स्टेडियम में 31 अक्तूबर को आयोजित होगी रन फॉर यूनिटी
भिवानी, 28 अक्टूबर। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर इस बार रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय के तहत 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित होगा।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला वासियों से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा संख्या में हिस्सा लेकर ही राष्ट्रीय एकता और फिटनेस के मंत्र को हर तरफ आसानी से फैलाया जा सकता है।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला स्तर पर कार्यक्रम स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया की 31 अक्टूबर को प्रात: 7:00 बजे भीम स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल के सामने से एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। एकता दौड़ निर्धारित रूट से होती हुई अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती होती है। इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है। इस राष्ट्रीय एकता दौड़ में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।