रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार का डायमंड जुबली जंबूरी से वापिस आने पर हुआ स्वागत
रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार का डायमंड जुबली जंबूरी से वापिस आने पर हुआ स्वागत
–

स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के बी एस सी द्वितीय वर्ष के छात्रों रोवर आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार को तमिलनाडु में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी शिविर पूर्ण कर आने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत व रोवर लीडर डॉ जितेन्द्र कांटिया ने सम्मानित किया ।
प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत व रोवर लीडर डॉ. जितेन्द्र कांटिया
ने बताया कि आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार भारत स्काउट एवं गाइड की तरफ से तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में 20 जनवरी से 4 फ़रवरी तक आयोजित हुई डायमंड जुबली जम्बूरी में भाग लेने गए थे ।जहां आशीष शर्मा को डायमंड जुबली जंबूरी में बेस्ट सर्विस मैन, और बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट रोवर का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार ने दातारामगढ़ कैंप से राज्य पुरस्कार प्राप्त किया था। फिर आशीष कुमार शर्मा ने दार्जिलिंग में प्रथम राष्ट्रीय कैंप किया। जहां इसे स्कार्फ और वोगल देकर सम्मानित किया गया था। अभी कुछ दिन पहले आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार दोनों रोवर्स का चयन जैसलमेर में आयोजित हुए प्रथम एडवेंचर कैंप में हुआ था। जहां ये 5 दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर कैंप करके आये। यहां भी आशीष शर्मा को स्कार्फ और वोगल देकर सम्मानित किया गया तथा पंकज कुमार को हाल ही में सर्विस रोवर के रूप में राज्य मुख्यालय जयपुर में बुलाया गया था। अभी पूरे जिले से इन दोनों रोवर्स आशीष शर्मा एवं पंकज कुमार का राजस्थान के 10 छात्रों में से चयन होना महाविद्यालय और सीकर जिले लिए बड़े हर्ष की बात है। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी दोनों रोवर्स को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।