HimachalHimachalLifestylerajasthansidhi si baatराज्य

रेवाड़ी शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए विधायक के नेतृत्व में कल 23 नवंबर को सर्कुलर रोड से शुरू कर सफाई अभियान चलाया जाएगा

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव स्वयं सफाई योद्धा (कर्मचारी) और जागरूक नागरिको के साथ मुहिम की शुरुआत करेंगे।

एंकर :: रेवाड़ी। शहर में स्वच्छता अभियान 23 नवंबर को सुबह सात से नौ बजे तक चलाया जाएगा। इस दौरान सर्कुलर रोड पर सफाई की जाएगी। अभियान को कामयाब बनाने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं जो सर्कुलर रोड पर स्वच्छता अभियान चलाएंगी। शहर के लोगों से सहयोग मांगा गया है। ये बातें विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारवार्ता से बातचीत में कहीं। शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण, बिजली, पानी, सीवर, गंदगी व सड़क से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। अतिक्रमण की समस्या को लेकर व्यापारी संगठनों की बैठक ले चुके हैं। व्यापारियों ने सहयोग का विश्वास दिलाया है। रेवाड़ी को अतिक्रमण रूपी बीमारी से मुक्त कराया जाएगा।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्थानीय PWD रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रेवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताकर काम करने का मौका दिया है. रेवाड़ी शहर को साफ-सुथरा रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा. इसके लिए हमनें कई सोशल वर्कर के अलावा शहर के अन्य लोगों से भी बात की है. इसके बाद तय हुआ कि पहले हम खुद मिलकर रेवाड़ी को साफ-सुथरा बनाएंगे।
विधायक ने माना कि अभी शहर के हालत ठीक नहीं है. 23 नवंबर को खुद विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए लोगों के साथ सर्कुलर रोड पर उतरेंगे. सुबह 7 से 9 बजे तक चलने वाले इस अभियान को लेकर चार टीमें बनाई गई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि ये मुंगेरीलाल के सपने देखने लगे हैं. सपनों की बात कर रहे हैं. कांग्रेस के जब 37 विधायक चुने गए तो ईवीएम बिल्कुल ठीक और दूसरे चुने जाए तो ईवीएम खराब है. ऐसे बयान देकर वे अपनी झेंप मिटा रहे हैं। वहीं मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मण यादव ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कल्चर एक बार फिर विधानसभा में दिखाई दिया है. दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि कांग्रेस विपक्ष का नेता तक नहीं चुन पाई है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्‌डा फ्रस्ट्रेशन में है. हुड्डा झूठ का पुलिंदा बना रहे हैं. सदन में एक-एक सेकंड का हिसाब होता है।

Related Articles

Back to top button