Crimeब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Rewadi crime report: रेवाड़ी में रामगढ़ कुम्भावास रोड नहर किनारे मिली युवती की लाश।जानिए कहाँ की रहने वाली थी महिला

रेवाड़ी में रामगढ़ कुम्भावास रोड नहर किनारे मिली युवती की लाश। युवती की पहचान पटौदी निवासी एक महिला अधिवक्ता के रूप में हुई। धारदार हथियार से गला रेत कर युवती की हत्या की आशंका जताई।

 

 रेवाड़ी में एक युवती की हत्या कर शव मिलने का मामला सामने आया है। पटौदी की रहने वाली महिला अधिवक्ता सरिता की उम्र 24 साल बताई जा रही है जिसकी गलारेत कर हत्या कर दी गई। शव रेवाड़ी के रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के किनारे फेंका गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी गौरव राजपुरोहित समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला अधिवक्ता के पति ने कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी।
जानकारी के अनुसार किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के समीप एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवती की लाश पड़ी है और उसका गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था। इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों दी। इसके बाद एसपी गौरव राजपुरोहित, डीएसपी सिटी पवन कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस और FSL टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद वहां से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 22 से 24 वर्ष है। लड़की के बाल छोटे और बॉय कट हैं। कपड़ों से युवती अच्छे घर की लग रही है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया कि लड़की की हत्या इसी स्थान पर की गई या शव यहां लाकर फेंका गया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बाइट :: पवन कुमार :: डीएसपी रेवाड़ी।

Related Articles

Back to top button