ब्रेकिंग न्यूज़
रणदीप राणा बने आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश जॉइनिंग कमेटी के सदस्य।

(राणा) । रणदीप राणा घरौंडा(जमालपुर) के पूर्व सरपंच एवं हरियाणा प्रदेश राजपूत महासभा के पूर्व महासचिव आम आदमी पार्टी में प्रदेश संगठन मंत्री एवं जॉइनिंग कमेटी का सदस्य बनाए गए ! उन्होंने अपनी नियुक्ति पर अरविंद केजरीवाल, संदीप पाठक एवं प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है! वे तन मन से निभाने की कोशिश करेंगे। राणा ने कहा की उनका प्रयास रहेगा पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में पार्टी को मजबूत करना है! उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में आना कोई नाम शोहरत व पैसा कमाना नहीं है बल्कि इसके जरिए आमजन की सेवा करना है