देश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

रीट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक किया गया अस्थाई विस्तार*

*रीट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक किया गया अस्थाई विस्तार*

 

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है ।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

 

*1. 64619/64620, ईदगाह आगरा-जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 02 ट्रिप )*

गाडी संख्या 64619, ईदगाह आगरा-जयपुर (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ईदगाह आगरा से दिनांक 26.02.25 व 27.02.25 ( 02 ट्रिप ) को 18.05 बजे रवाना होकर रात्री 01.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 64620, जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 27.02.25 व 28.02.25 ( 02 ट्रिप ) को 03.00 बजे रवाना होकर 09.25 बजे ईदगाह आगरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा निर्धारित समयसारणी के अतिरिक्त दौसा, बस्सी, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Related Articles

Back to top button