रीट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक किया गया अस्थाई विस्तार*

*रीट परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक किया गया अस्थाई विस्तार*
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-
*1. 64619/64620, ईदगाह आगरा-जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 02 ट्रिप )*
गाडी संख्या 64619, ईदगाह आगरा-जयपुर (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ईदगाह आगरा से दिनांक 26.02.25 व 27.02.25 ( 02 ट्रिप ) को 18.05 बजे रवाना होकर रात्री 01.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 64620, जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 27.02.25 व 28.02.25 ( 02 ट्रिप ) को 03.00 बजे रवाना होकर 09.25 बजे ईदगाह आगरा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा निर्धारित समयसारणी के अतिरिक्त दौसा, बस्सी, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।