खेलधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिस्वास्थ्य
Trending

रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन  ने  जरूरतमंद छात्रों को बांटे जूते

भिवानी, 26 सितंबर। रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल देवसर में स्कूल ड्रेस के जूते वितरित किये। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पंकज ग्रोवर  ने कहा कि विद्यालय के प्रचार्य सुदर्शन कुमार गोतान ने यह निवेदन किया था कि विद्यालय के बीस जरूरतमंद बच्चों को जूतों की आवश्यकता है। आने वाली सर्दी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया। रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन सदैव ही जरूरतमंदों के सहायता को तत्पर रहा है।

 

रोटरी 3090 के पूर्व गवर्नर डॉ वी बी दीक्षित व सहायक गवर्नर रोटेरियन दर्शन मिढ़ा ने प्राचार्य को भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रचार्य ने भी छात्रों की सहायता करने के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ बुद्धदेव आर्य,रोटेरियन सुषमा दीक्षित,पूर्व  अध्यक्ष अंकित जैन, योगेश महता, अत्तर सिंह,धर्मेंद्र,सुशीला शर्मा,  सरिता रेनू अनिता ; सोनू ; मोनिका तथा रामकिशन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button