राज्य

रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने किया जागरूकता कार्यक्रम

भिवानी, 2 दिसंबर। रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने वैश्य कॉलेज  एनसीसी यूनिट के साथ संयुक्त रूप से ड्रग्स  और  एचआईवी  एड्स पर वैश्य कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को नशे के विरुद्ध अभियान में जागरूक करते हुए मनोचिकित्सक डॉ साक्षी भारद्वाज ने कहा है कि हमें प्रचलित विभिन्न प्रकार के  नशे से अपने आप को दूर रखना चाहिए शौक में लिया नशा आदत बनते समय नहीं लेता। इसलिए डॉ साक्षी ने युवाओं को स्वयं भी नशे का बहिष्कार करना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए ।
उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के विषय में भी विस्तार से बताया कि रोटरी 3090 के पूर्व प्रान्तपाल डॉ वी. बी. दीक्षित ने कार्यक्रम में एच आई वी एड्स  पर  छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। विदित रहे कि प्रत्येक वर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।  डॉ दीक्षित ने इस अवसर पर युवाओं को एड्स से बचाव   विषय पर विस्तार से समझाया । कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ  मेजर  बुद्धदेव आर्य ने किया । कैप्टेन डॉ अनिल कुमार ने वैश्य कॉलेज कि और से जागरूकता कार्यक्रम के लिए क्लब सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर सुषमा दीक्षित  चारु गोयल,सीमा,योगेश महता, धर्मवीर श्योराण, क्लब अध्यक्ष पंकज ग्रोवर, प्रो. श्रुति, प्रो मोनिका, प्रो अमित कुमार  आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button