रोट्ररी क्लब भिवानी ने मनाया बाल दिवस
(भिवानी) 15.11.2025– स्थानीय तोशाम रोड पर स्थित टी आई टी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी, रिफ्रेशमेंट सामग्री का वितरण किया । कार्यक्रम मे रोट्ररी क्लब के प्रधान नवीन जिंदल ने बताया कि बाल दिवंस पर विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन क्लब द्वारा करवाए जाते है। कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के सचिव डॉक्टर एनके गर्ग ने बच्चो को सर्दी के मौसम में होने वाली बिमारियों तथा इन के बचाब की जानकारिया दी। डॉक्टर वेद प्रकाश अग्रवाल,व डा.सविता ने कैरियर मे अपने लक्ष्य प्राप्त करने और संस्कार युक्त पढाई करने के फायदे बताए। इंस दौरान बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मे हरियाणवी डांस किया तथा प्रथम प्रधानमन्त्री जवाहर लाल नेहरू की चित्रो की प्रर्देशनी भी लगाई गई। इस अवसर परं स्कूल स्टाफ सहित प्रार्चाय डीपी कौशिक, जगदीश कुमार,व रोटरी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।