ब्रेकिंग न्यूज़
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला का त्रिवार्षिक सम्मेलन कल : नरेश कुमार शर्मा
भिवानी, 15 नवंबर : रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला भिवानी का त्रिवार्षिक सम्मेलन 17 नवंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय महम रोड़ पर बड़ चौक स्थित सर्व कर्मचारी संघ के कार्यालय में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला सचिव नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व जिला के सभी ब्लॉकों में सम्मेलन करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला सम्मेलन में भिवानी के सभी ब्लाकों सिवानी, लोहारू, तोशाम, बहल, कैरू, बवानीखेड़ा व भिवानी के चुने हुए पदाधिकारी व जिला कमेटी के पूर्व पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिमंडल सदस्य हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में सचिव व वित्त सचिव की रिपोर्ट पेश की जाएगी व सरकार का रिटायर्ड कर्मचारियों के प्रति रुख व समस्याओं को निपटाने बारे गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राज्य के पदाधिकारी प्रांतीय महासचिव रतन जिंदल व प्रांतीय प्रवक्ता मास्टर वजीर सिंह चुनाव प्रवेक्षक होंगे तथा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने सभी रिटायर्ड कर्मचारियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में जिला सम्मेलन में पहुंचे, ताकि नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए।