rajasthan

राजस्थान सरकार के पशु पालन विभाग में कर्मचारी पेंशन और एरियर में बेहद देरी क्यों

राजस्थान सरकार के पशु पालन विभाग में कर्मचारी पेंशन और एरियर में बेहद देरी क्यों

राजस्थान सरकार के पशु पालन विभाग में कर्मचारी पेंशन और एरियर में बेहद देरी क्यों — कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। करौली कार्यालय संयुक्त निदेशक पशु पालन में सर्विस बुक और फाइल को जानबूझ कर इधर उधर कर दिया है। उत्तरदायी कर्मचारी और अधिकारी ही जाने,इरादा क्या है ? पहले से ही वेतन,भत्ते भी देने शेष हैं। पत्रकार पूर्व में 23 वर्ष सेवाएं दे चुका है,पेंशन तक जीवनयापन को नहीं दी गयी?? कर्मचारी को ना विभाग से राहत हुई,ना दसों दिशाओं जैसे दस मुखी उच्च न्यायालय,जयपुर एवं आते जाते यूज एंड थ्रो मानसिक स्थिति वाले वकीलों से लुट खोरी

के अलावा कुछ नहीं मिला??

जबकि राज्य सरकार और विभाग से 10 वर्षीय सेवाओं के उपरांत पेंशन पात्र है, फिर अभी तक जीवन यापन के लिए कोई राहत नहीं, मिली है?? इससे बड़ा अन्याय क्या होगा?? सर्विस बुक में पेंशन योग्य और सेवा संतोषप्रद, अच्छी, बहुत अच्छी, उत्कृष्ट प्रमाणित हैं, पूर्ण बहुमत से जनता नॉन जुडिशियल स्टाम्प पर उपस्थिति और ड्यूटी प्रमाणित और सभी कर्मिओं के हस्ताक्षर स्वीकार जाँच में किया जा कर ग्राम पंचायत, बालेर (स.मा.) नोटेरी समक्ष हैं।

पेंशन भुगतान में विलंब क्यों किया जाता रहा है?? राज्य सरकार शासन,प्रशासन न्याय प्रदान करेगा ?? अविलंब सभी भुगतान होने हैं।

Related Articles

Back to top button