Agitationrajasthan

राजस्थान में आया भूकंप, सिरोही-जालोर में हिली धरती:3-4 सेकेंड तक महसूस हुए झटके; घरों-दुकानों से निकलकर भागे लोग..!!*

*राजस्थान में आया भूकंप, सिरोही-जालोर में हिली धरती:3-4 सेकेंड तक महसूस हुए झटके; घरों-दुकानों से निकलकर भागे लोग..!!*

 

*आबूरोड, सिरोही*

 

राजस्थान में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जालोर और सिरोही जिले के इलाकों में करीब 3-4 सेकेंड तक धरती कांपती रही। भूकंप की तीव्रता और केंद्र की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

 

सिरोही जिले के माउंट आबू, आबूरोड और रेवदर के साथ ही जालोर के रानीवाड़ा और जसवंतपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में झटके महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे को फोन कर जानकारी साझा करने लगे।

 

फिलहाल भूकंप के झटकों से अब तक कहीं पर जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने व शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

 

*भूकंप क्यों आता है?*

हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है

Related Articles

Back to top button