ब्रेकिंग न्यूज़

राज्य स्तरीय सुषमा स्वराज अवार्ड हेतू सिफारिशें आमंत्रित

राजेन्द्र कुमार सिरसा l
17 दिसंबर।हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदकों से 31 दिसंबर तक सिफारिशें आमंत्रित की गई हैं। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिए आवेदक अपना संपूर्ण बॉयोडाटा सहित संबंधित ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय में 31 दिसंबर 2024 तक जमा करवाएं ताकि आगामी प्रक्रिया की जा सकें।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया कि सुषमा स्वराज अवार्ड में 5 लाख  रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। अवार्ड के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डॅब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटडब्ल्यूसीडीएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button