राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गांव तिगड़ाना के विरेन ने जीते तीन गोल्ड मैडल
अब राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएगा विरेन : अरविंद डीपीई
भिवानी, 05 सितंबर : एक से तीन सितंबर तक अंबाला में आयोजित हुई राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में गांव तिगड़ाना डीपीई अरविंद के पुत्र विरेन ने जिम्रास्टिक प्रतियोगिता की तीन स्पर्धाओं में विभिन्न पदक जीतकर गांव व जिला का नाम रोशन किया है। पदक विजेता खिलाड़ी विरेन के बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए विरेन के पिता डीपीई अरविद ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विरेन ने जिम्रास्टिक की हाई वार, पोमल व रिंग तीनों ही इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर ना केवल परिजनोंं, बल्कि समस्त ग्रामीणों का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि अब राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएगा तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि विरेन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक देश को दिलाने का काम करेगा। विरेन की उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि विरेन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर ना केवल ग्रामीणों का मान बढ़ाया है, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेलों में आगे बढक़र अपना भविष्य स्वर्णिम बनाने की प्रेरणा दी है। उन्होंने गांव के युवााओं से आह्वान किया कि वे विरेन से प्रेरणा लेकर किसी ना किसी खेल को अवश्य अपनाएं तथा राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे। इस मौके पर सरपंच नेत्रपाल, मास्टर सुरेश, सतीश फौजी, संजय टेलर, सुपेंद्र तंवर, रमेश सोनी, भूप प्रधान, कमलेश तंवर, संजय प्रधान, सीताराम बीडीसी, सुबोध राणा, मोनू राणा, बंटी, अनिल बीडीसी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।